मंदसौर पुलिस को मिली सफलता

चंदन गौड़
थाना नारायणगढ की सक्रियता से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पिकअप वाहन के अंदर चने के गट्ठे एवं मटर के कट्टों के बीच गोपनीय एवं अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 2 क्विंटल 10 किलोग्राम 2 लाख 10 हजार कीमती अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जालौर राजस्थान निवासी 01 तस्कर से मौके से किया जप्त,घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी पुलिस ने किया जप्त
मन्दसौर- सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले में मादक पदार्थ तस्करी के अपराधों पर लगाम लगाने एवं तस्कारों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के उद्देश्य से कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को लगातार विशेष दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये है। सिद्धार्थ चाैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन पर एवं डाॅ. अमित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं त्रिलोकचंद्र पंवार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ के मार्गदर्शन में तथा अवनीश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नारायणगढ एवं उनि संजीव सिंह परिहार, चौकी प्रभारी झार्डा के कुशल नेतृत्व में मुख्बीर सूचना पर कार्यवाही करते नारायणगढ-मनासा रोड पर, खेल ग्राऊंड के पास स्वर्णजीत ढाबे के सामने से पिकअप क्रमांक जीजे 05 बीएक्स 4158 के अंदर मटर के कट्टे एवं चने के गट्ठो के बीच छुपाकर ले जाये जा रहे 12 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में कुल 02 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मौके से जप्त करने में पुलिस को बडी सफलता मिली है। मौके पर आरोपी से पूछताछ करने के दौरान नाम पता पूछतें आरोपी ने अपना नाम दजाराम पिता कालाजी आंजना उम्र 45 वर्श निवासी धंता तहसील सांचोर जिला जालोर राजस्थान का होना बताया गया। मौके पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 10/21, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाये जाने के कारण धारा 473 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने व ले जाने की विवेचना जारी है।