मंदसौर पुलिस को मिली सफलता

भोलेभाले लोगों को शादी के जाल में फंसाकर रूपये एंठने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश
1 लुटेरी दुल्हन एवं 02 सह आरोपियां पुलिस की हिरासत में
चंदन गौड़
मंदसौर – 17 अक्टूबर 2020 को फरियादी राजु पिता मांगीलाल बावरी नि. बोतलगंज ने थाना पिपलियामंडी पर रिपोर्ट किया था कि 1 लुटेरी दुल्हन एवं 2 सह आरोपियां नें आपराधिक षड़यंत्र रचकर फरियादी राजू की शादी लुटेरी दुल्हन से करवाने का झांसा देकर फरियादी राजू की झूठी शादी करवाकर धोखाधडी कर शादी के एवज में 1 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिये जिस पर से थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 340/2020 धारा 420,34,120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सत्यनारायण पिता भैरुलाल राठौर नि. जालानोेर को गिरफ्तार किया गया। आपराधिक षडयंत्र रचने के लिये प्रकरण की 1 लुटेरी दुल्हन व 2 सहयोगी आरोपियां को पुलिस टीम द्वारा उज्जैन से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।