मन्दसौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आरोपियों के कब्जे से चोरी के 15 वाहन जप्त

चंदन गौड़ मंदसौर
मन्दसौर – मन्दसौर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन में श्रीमती पुश्पा चौहान , थाना प्रभारी नई आबादी के कुशल नेतृत्व में थाना नई आबादी को मिली बडी सफलता, पुलिस की सर्तकता एवं कुशल कार्य प्रणाली से 03 बाईक चोरों गिरफ्तार कर पुलिस ने कुल 15 वाहनों जप्त किया। थाना नई आबादी को मुख्बीर द्वारा एक संदेही के घूमने की सुचना मिली, सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर संदेही हिमान्षु उर्फ सोनु पिता जितेन्द्र सोंलकी उम्र 19 साल निवासी सीतामउ फाटक मंदसौर,
पंकज पिता भेरूलाल राठौर उम्र 25 साल निवासी सीतामउ फाटक मंदसौर, नागु उर्फ नागेष पिता षोभाराम उम्र 21 साल निवासी टोडी मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से 01 मोटरसायकल जप्त की। आरोपियों से पूछताछ करने पर तीनो आरोपियों कें द्वारा मंदसौर व आसपास के क्षेत्र मे में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। तीनों आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर कुल 15 वाहन जप्त किये गये है। जिसकी कुल किमत 4,50,000/- रूपये की जप्त की गई। आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसायकल चोरी कर गामा नामक व्यक्ति निवासी संजीत नाका मंदसौर को बेचते थे। जिसकी तलाश जारी है।