गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश

नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मंदसौर पुलिस ने किया पर्दाफाश।

चन्दन गौड़

मन्दसौर-सिदार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा चोरी नकबजनी की घटनाओं पर रोकथाम के लिये अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु निर्देश दिये जाकर चोरी नकबजनी की वारदातो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में गोपाल सूर्यवंषी,थाना प्रभारी शहर कोतवाली के नेतृत्व में नकबजनी कर वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में मंदसौर पुलिस को मिली बडी सफलता। 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकबजनी कर चुरायी गई 24 पेटी शराब कुल कीमती 1 लाख 8 हजार रू की बरामद करने में सफलता अर्जित की है। उक्त घटना के अनुसार नेहरु बस स्टेण्ड के पीछे देशी शराब की लायसेंसी दुकान के मैनेजर द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि वह दिनांक 06.10.2020 की रात्रि में दुकान संचालित करने के उपरांत दुकान का लेखा जोखा मिलान कर दुकान बंद कर घर चला गया था जिसके बाद उसने जब सुबह आकर दुकान में देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था उसके बाद उसकेे द्वारा लेखा जोखा मिलान करने पर दुकान के लेखा जोखा के अनुसार कुल 24 पेटी देशी शराब की पेटी कम थी जो कि किसी अज्ञात बदमाश के द्वारा रात्रि में दुकान की शटर का ताला तोड़कर चुरा कर ले जाना बताया गया जिसके बाद मैनेजर के द्वारा की गई रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांकः-470/2020 ,धाराः- 457,380 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाना शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपियो के संबंध में अहम सुराग व जानकारी इकट्ठा कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी शाहबाज उर्फ गोलू पिता सईद खान निवासी उम्र 22 साल निवासी गुदरी मोहल्ला इतर वाली गली मंदसौर ने रात्रि मे की गई चोरी की वारदात को अपने साथी माना उर्फ मानसिंह निवासी शहर मंदसौर व छोटु उर्फ पवन सरोगा निवासी मंदसौर के साथ योजनाबद्ध तरीके से चुरा कर बिना नंबर के टेम्पो की मदद से बाफना मार्केट मंदसौर के पास छुपाना स्वीकार किया, आरोपी गोलु उर्फ शहबाज से पुलिस के द्वारा चोरी की गई शराब की पेटियों के बारे में कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बाफना मार्केट मंदसौर में उगी झाड़ियो के पास गुमटियों में छुपाना बताया गया था, आरोपी की निशानदेही अनुसार बताये गये स्थान से चोरी की गई कुल 24 पेटी देशी शराब कुल कीमती 1,08,000 रुपये को बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का इजाफा किया गया है। घटना में सह आरोपी छोटु उर्फ पवन सरोगा निवासी मंदसौर एवं माना उर्फ मानसिंह निवासी शहर मंदसौर फरार है फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: