कोरोना कफ्र्यू के दौरान आधा शटर गिराकर समोसे कचोरी बेचने वाले श्रीनाथ रेस्टोरेंट भूखी रोड संजीत के संचालक के विरूद्ध मंदसौर पुलिस की कार्यवाही

चंदन गौड़
रेस्टोरेंट संचालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मन्दसौर- उनि अविनाष सोनी को कस्बा भ्रमण करने के दौरान संजीत नाका क्षेत्र में मुख्बीर द्वारा सूचना मिली कि संजीत रोड ग्राम भूखी स्थित श्रीनाथ रेस्टोरेंट पर रेस्टोरेंट के संचालक के द्वारा लोगो की भीड इकट्ठा कर कचोरी समोसे का विक्रय किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु मय फोर्स ग्राम भूखी स्थित श्रीनाथ रेस्टोरेंट पर रवाना होकर संजीत रोड ग्राम भूखी स्थित श्रीनाथ रेस्टोरेंट पर देखा कि वहा पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे भीड इकट्ठा कर कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही मौके से लोग भाग गये। रेस्टोरेंट के संचालक से नाम पता पूछते अपना नाम रामनारायण पिता फकीरचंद्र गुर्जर उम्र 34 साल निवासी ग्राम ईषाकपुरा थाना अफजलपुर हाल निवासी मेघदूत नगर मंदसौर म0प्र0 का होना बताया। दुकान खुली रखने के कारण के संबंध मे पूछताछ करते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया गया।जिस पर से रेस्टोरेंट के संचालक रामनारायण पिता फकीरचंद्र गुर्जर के विरूद्ध थाना वायडी नगर पर अपराध क्रमांक 240/21 धारा 188 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।