मंदसौर मिनी मैराथन दौड़-2021

चन्दन गौड़
सड़क सुरक्षा माह 2021 के कार्यक्रमों की श्रंखला में आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को थाना यातायात तथा मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (MPRDC) द्वारा 4 किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ 2021 का आयोजन प्रातः 7:00 पीजी कॉलेज ग्राउंड से करवाया गया ।
मिनी मैराथन दौड़ का प्रारंभ पीजी कॉलेज ग्राउंड मंदसौर से नीमच रोड कृषि उपज मंडी तथा वापस पीजी कॉलेज मैदान पर समापन हुआ ।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा सभी प्रतियोगियों को हरा झंडा दिखाकर दौड़ का प्रारंभ किया गया ।
पुरुष श्रेणी में प्रथम स्थान सागर सिंह, द्वितीय सुनील पाटीदार, तृतीय लव चौधरी जाट, सभी वीआरएस फिजिकल अकादमी मंदसौर ने प्राप्त किया ।
महिला श्रेणी में प्रथम स्थान ग्रीष्मा यादव, द्वितीय प्रमिला सज्जनवार, तृतीय मनीषा बामनिया ने प्राप्त किया ।
पुलिस स्टाफ श्रेणी में प्रथम स्थान आरक्षक राजेश जटिया सीतामऊ कोर्ट, आरक्षक धर्मेश बैरागी जिला पुलिस लाइन मंदसौर, आरक्षक मोहन लाल शर्मा यशोधर्मन नगर थाना ने प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतियोगियों को 17 फरवरी को सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह के दिन मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना यातायात स्टाफ, एनसीसी मंदसौर के छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ, फिजिकल ट्रेनर कैप्टन दीप सिंह, MPRDC स्टाफ, सेलिब्रिटी वाटर कंपनी के संचालक विवेक माथुर द्वारा विशेष सहयोग दिया गया ।