इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

मालवा क्षेत्र को मिलेंगी 5,722 करोड़ लागत की 534 किमी लम्बी 11 सड़कें….

केन्द्रीय सड़क, परिवहन मंत्री श्री गडकरी और मुख्यमंत्री चौहान करेंगे शिलान्यास।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मालवा क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिये महाकाल की नगरी उज्जैन में 5722 करोड़ रूपये की लागत वाली 534 किलोमीटर लम्बी 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मालवा क्षेत्र को मिलने वाली इन सौगातों के कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधि साक्षी बनेंगे।
राजीव नगर, मकोड़ियाआम चौराहा उज्जैन में 24 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे होने वाले कार्यक्रम में जिन 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, उनमें 842 करोड़ लागत के उज्जैन-देवास चार-लेन का चौड़ीकरण, 498 करोड़ लागत के उज्जैन-झालावाड़ दो-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, 1352 करोड़ लागत के उज्जैन-बदनावर चार-लेन चौड़ीकरण, 240 करोड़ लागत के जीरापुर-सुसनेर (मप्र राज्य सीमा तक) दो-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, 910 करोड़ की लागत के चन्देसरी से खेड़ाखजुरिया (उज्जैन-गरोठ-l) का चार-लेन निर्माण, 876 करोड़ की लागत से खेड़ाखजुरिया से सुहागडी (उज्जैन-गरोठ-ll) का चार-लेन निर्माण, 823 करोड़ लागत के सुहागडी से बरदिया अमरा (उज्जैन-गरोठ-lll) का चार-लेन निर्माण, 42 करोड़ लागत के जवसियापंथ से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज मार्ग, 26 करोड़ लागत के बही-बालागुड़ा-अम्बाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, 36 करोड़ की लागत से बनने वाले बरोठा-सेमल्या चाउ मार्ग और 77 करोड़ लागत के भादवामाता सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-ढाणी-सरोदा-चढ़ौल मार्ग शामिल हैं।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्य मंत्री डॉ.वी.के.सिंह, मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद अनिल फिरोजिया, महेन्द्र सिंह सोलंकी, रोड़मल नागर, छतर सिंह दरबार और सुधीर गुप्ता शामिल होंगे।

परियोजनाओं से लाभ क्या है…?
इन परियोजनाओं से सम्पूर्ण मालवा-निमाड़ क्षेत्र का विकास होगा। तीर्थ-यात्रियों और पर्यटकों के लिये सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। उज्जैन-देवास औद्योगिक कॉरीडोर विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीमावर्ती क्षेत्रों का भंडारण केन्द्रों के रूप में विकास होगा। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों के समय, ईंधन की बचत के साथ सफर भी सुरक्षित होगा।

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन
अपने उज्जैन प्रवास के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन और कोठी पैलेस के पास बने दिव्यांग पार्क का निरीक्षण भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: