प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
पुलिस की वाहन चोरों के विरूद्ध बड़ी सफलता थाना गरोठ के द्वारा 01 वाहन चोर से निशानदेही पर 04 चोरी की बाईक बरामद।
चंदन गौड़
गरोठ। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को समस्त आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने एवं उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में दिनांक 31.05.2021 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हूये उप निरीक्षक शिवांशु मालवीय, थाना प्रभारी गरोठ के कुशल नेतृत्व में थाना गरोठ पर दिनांक 30.05.21 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम रूपरा फंटा पर चैकिंग के दौरान आरोपी रमेश पिता नाथूलाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी अंत्रालिया थाना भानपुरा से चोरी की 01 मोटर सायकल जप्त की गई। बाद आरोपी से सघन पूछताछ करने के दौरान गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश की निषांदेही पर 03 अन्य मोटर सायकल को बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।