शराब तस्करो के विरूद्ध मन्दसोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

- थाना शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 7 पेटी देसी अवैध शराब का परिवहन करते मौके से 01आरोपी व 01 बाल अपचारी से 07 पेटी अवैध देसी शराब जिसकी कीमत लगभग 28 हजार बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल वाहन भी पुलिस द्वारा किया गया जप्त। घटना में 01 फरार आरोपी की तलाश जारी।
चन्दन गौड़
मन्दसौर – सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में गोपाल सूर्यवंषी, थाना प्रभारी शहर कोतवाली के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही में 07 पेटी अवैध देसी शराब कीमत लगभग 28,000 रूपये की जप्त कर मौके से 01 आरोपी एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। मुख्बीर द्वारा सूचना मिली कि रेवास देवड़ा रोड़ तरफ से एक काले रंग की पेशन मोटर साईकल पर तीन व्यक्ति बैठ कर आ रहे है मोटर साईकल चालक ने काले रंग की टीशर्ट जिस पर पर प्यूमा लिखा हुआ है पहना है जो रामटेकरी तरफ शराब लेकर आने वाला है सूचना की तस्दीक कर मनमोहन वाटिका के सामने मय फोर्स पहुँच कर थोड़ी देर बाद मुखबीर द्वारा सूचना के अनुसार बताये हुलिये के व्यक्ति आते दिखे जिन्हे रोकने पर मोटर साइकल के पीछे की ओर बैठा तीसरे नंबर का व्यक्ति कूद कर तैलिया तालाब की पाल तरफ भागते समय 01कार्टून मो.सा. के पास वही फेंककर भाग गया। मोटर साईकल चालक का नाम पूछतेे अपना नाम कुलदीप पिता गोपालसिंह सिसोदिया उम्र 18 साल निवासी चौधरी कालोनी मंदसौर, पीछे बैठा व्यक्ति बाल अपचारी था। एवं उनके आधिपत्य की मोटरसाईकल जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 14 एमसी 7960 पर एक टाट का बोरा जिसका म¤ँुह कटा होकर मोटर साईकल के दोनो ओर लटका होकर उसके उपर बाल अपचारी बैठा था जिसको मौके पर फोर्स के द्वारा चेक करते उसमें बाये तरफ तीन खाकी रंग के कार्टून एवं दाये तरफ भी तीन खाकी रंग के कार्टून होना पाये गये एवं आरोपी कुलदीप से मोटर साईकल से भागे फरार व्यक्ति का नाम पता पूछते रोहित गौड़ निवासी बालागंज मंदसौर का होना बताया जिसके कब्जे के एक खाकी रंग का कार्टून मोटर साईकिल के पास छोड़कर भागा कुल 07 कार्टून को चेक करते जिसमें प्रत्येक में 50-50 क्वार्टर होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल के होकर कुल 63 बल्क लीटर शराब कीमती 28000 रुपये होना पाई गई । दोनों आरोपियों से शराब परिवहन के लायसेंस या परमिट का पूछने पर कोई भी वैध लायसेंस या परमिट का नही होना पाया गया। मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही कर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना शहर कोतवाली पर अपराध क्रमांकः- 448/2020, धाराः- 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। घटना में फरार आरोपी की तलाश जारी है।