
छत्तीसगढ़/रायगढ़
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
सारंगढ़ में आबकारी विभाग निरिक्षक अनिल बंजारे और उनकी टीम को मुखबिरों से सूचना मिलते ही दबिश देकर अवैध शराब निर्माण करनेवाले शराब माफियाओं के शराब अड्डों पर छापेमारी की गई जिसमे बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ महुआ पास बरामद हुयी है।
आपको बता दे की शासन की मंशा अनुरूप सारंगढ़ के आबकारी विभाग ने कच्ची शराब निर्माण करने वाले अनगिनत जखीरे पकड़े है।शराब निर्माण अड्डों से उपयोग में आनेवाले उपकरण सहित बड़ी मात्रा में महुआ शराब 400 सौ लीटर व 8000 हजार किलो महुआ पास जब्त किया गया।
लिहाजा कार्यवाही को लेकर आबकारी निरीक्षक अनिल बंजारे ने बताया की आरोपियों को लगातार तलाश किया जा रहा है। जल्द हिरासत में ले लिया जाने का प्रयास किया जा रहा है।
बहरहाल आबकारी विभाग की दबिश के बाद अवैध शराब निर्माण कारोबारियों में दहसत का माहौल व्याप्त है।