Uncategorized
अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही

चन्दन गौड़
मंदसौर पुलिस थाना अफजलपुर की कार्यवाही मे राजस्थान की अवैध देशी मदिरा प्लेन प्रिंस की 05 पेटियां जिनमे प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर कुल 240 क्वार्टर, किंगफिशर बीयर की कुल 04 पेटियां प्रत्येक पेटी में 12 बाॅटल होकर कुल 48 बाॅटल तथा अंग्रेजी राॅयल क्लासिक के 21 क्वार्टर मिले उक्त अंग्रेजी व देशी शराब कुल मात्रा 79 लीटर कुल कीमती 40 हजार रूपये की शराब मौके से की गई जप्त। आरोपी शराब तस्कर श्यामलाल पिता ताराचंद लखारा की किराना दुकान ग्राम रिण्डा नई आबादी से हुई अवैध शराब जप्त। आबकारी एक्ट में प्रकरण हुआ दर्ज। आरोपी श्यामलाल अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ मौके से फरार । फरार आरोपी की तलाश जारी।