उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में श्मसान घाट की दर्दनाक घटना का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था आरोपी पर
अनुभव अवस्थी
मामले में मुख्य ठेकेदार को (जिस पर कल शाम 25 हज़ार का इनाम रखा गया था) देर रात्रि में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इससे पूछताछ की जा रही है। कठोरतम दण्डात्मक कार्रवाई के लिए सभी टीमों को अवगत करा दिया गया है: मुरादनगर में 3 जनवरी को छत गिरने की घटना पर SSP, गाज़ियाबाद pic.twitter.com/0S5vW7dETZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2021
घटना रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में एक अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदार और पास पड़ोस के लिए श्मशान आए थे। जहां श्रद्धांजलि के दौरान बरामदे का लैंटर गिर गया। इसमें 23 से लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
मुरादनगर के श्मशान घाट में छत गिरने से 24 लोगों की मौत का जिम्मेदार मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी 36 घंटों बाद सोमवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी से तीन घंटे पहले ही एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्मशान घाट के गलियारे का निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी राजनगर सेक्टर-7 में उसकी आलीशान कोठी है। रविवार को श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने की सूचना मिलते ही अजय त्यागी अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। मुकदमे में नामजद होने बाद पुलिस रविवार रात उसके घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों व संभ्रांत लोगों ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के लिए दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा –
” मुरादनगर हादसे में पीड़ित के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाने का आदेश दिया।”