गीता प्रेस गोरखपुर की 51000 हज़ार श्री रामचरितमानस द्वारा महाशिवपुराण कथा आमंत्रण

इंदौर मध्यप्रदेश
अंकुल प्रताप सिंह वघेल
इंदौर । ज्ञात हो कि आगामी सावन माह में 24 जुलाई 2022 से महाशिवपुराण कथा का आयोजन विश्वविख्यात अंतराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले) के पावन सानिध्य में राजेंद्र नगर, इंदौर में होना सुनिश्चित हुआ है। इसी श्रृंखला में कथा के आमंत्रण स्वरूप 51000 हज़ार श्री रामचरितमानस का वितरण राजेन्द्र नगर से प्रारम्भ किया गया। ये सभी रामायण की पुस्तकें विशेष रूप से गीता प्रेस गोरखपुर से क्रय की गई हैं, जिनकी संख्या आवश्यकतानुसार आगे और भी बढ़ सकती है। कथा आयोजन के सूत्रधार स्थानीय राउ क्षेत्र विधायक जीतू पटवारी हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रहवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम विशेष रूप से रेणुका जीतू पटवारी, भारत पटवारी, पं. संदीप काश्यप, पं. प्रदीप काश्यप, संजय कामले, तन्मय चौहान, रेखा शर्मा, मंजरी काश्यप आदि उपस्थित रहे। कथा का आयोजन श्री खेड़ापति सरकार सेवा समिति,
लक्ष्य सेवा संस्थान एवं आप और हम के तत्वाधान में होना सुनिश्चित हुआ है।