म.प्र. प. क्षे.वि.वि.क. लिमि गरोठ संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ


चंदन गौड़
फाइनल मैच गरोठ LRU ओर बरखेड़ा लोया
के बीच खेला गया
जिसमे बरखेड़ा लोया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए बरखेड़ा लोया टीम में अभिषेक शर्मा राजस्व अधिकारी की शानदार बॉलबाजी रही । उसके बाद गरोठ LRU की टीम के नाबाद रहे ओपनर बल्लेबाज हरीश भाटिया द्वारा लास्ट बॉल पर चौका लगाकर कुल 3 विकेट गवाकर 7 विकेट से टीम को जीत दिलाई ।
हरीश भाटिया ने कुल 56 रन का अभूतपूर्व योगदान दिया,,राजेश बुंदिवाल ने 5 विकेट ओर जहीर खान ने 3 केच लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई ।
उक्त टूर्नामेंट में कुल 10 वितंरण केंद्रों की टीम ने हिस्सा लिया ।
मेंन ऑफ द मैच -हरीश भाटिया
बेस्ट बॉलर- राजेश बुंदिवाल
बेस्ट फील्डर – ज़हीर खान
टूर्नामेंट का संचालन दीपक गुजराती ओर उनके सहयोगी सभी साथियो द्वारा किया गया एवम श्री महेश कुमावत A.E. की अध्यक्षता में एवम ,सुभाष छालीवाल,महेंद्र सोनी,ओमप्रकाश शर्मा ,आबिद हुसैन,जी.आर मंसूरी आदि की उपस्थिति में पुरुस्कार वितंरण सम्पन्न हुआ,