प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया

अनुभव अवस्थी

देश में कोरोना संक्रमण के कारण और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था। वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले गुजरात राज्य में भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंध में अंतिम फैसला लेने के लिए आज बुधवार को बैठक बुलाई थी। बता दें मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।  

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पहले ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का परिणाम अर्धवार्षिक परीक्षा या प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें रद्द करना पड़ा था।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: