
छत्तीसगढ़/रायगढ़
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
हाइवे होटल/ढाबा की नियमित अंतराल पर जांच, नियमों का पालन नहीं करने पर होंगे सील
गत दिनों हुये बायपास/आऊटर रोड़ पर लूटपाट की घटना को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को शहर/देहात क्षेत्र के अलावा शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक हाइवे एवं आऊटर मार्ग पर पेट्रोलिंग सुदृढ करने का निर्देश दिया गया है । एसपी श्री सिंह द्वारा सभी प्रभारियों को हाइवे के होटल, ढाबा को नियमित रूप से चेक कर संचालक को कोविड के गाइड लाइन का पालन करने हिदायत दिये जाने निर्देशित किया गया है साथ ही शराब आदि आपत्तिजनक सामग्रियों के मिलने पर संचालक एवं ग्राहक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर दुकान सिलिंग की कार्यवाही अनिवार्य रूप कहा गया है । लूट की घटनाओं में शीघ्र माल मुलजिम की पतासाजी के साथ दुपहिया एवं चार पहिया, भारी वाहनों की सघन जांच कर कार्यवाही कर निर्देश दिया गया है । निर्देशों के बाद शराब सेवन कर ड्रायविंग करने वालों पर MV Act. की कार्यवाही के साथ लायसेंस निरस्त कराने हेतु थाना, चौकी प्रभारी द्वारा आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा जावेगा ।