विधि पाठ्यक्रम में सीट बढ़ाने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को सौंपा पत्र

सोमित जैन
- जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के विधि पाठ्यक्रम एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम में सीट वृद्धि को लेकर एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा को ज्ञापन सौंपकर विधि महाविद्यालयों में सीट बढ़ाने की मांग की।
युवा कांग्रेस के रिजवान अली कोटी एवं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रघु तिवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-2021 के लिए चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है परंतु जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के समस्त विधि महाविद्यालयों में सीट फुल हो चुकी है, ऐसे में कई छात्र जिनका अभी स्नातक एवं हायर सेकंडरी पूरक परीक्षा परिणाम आया है वह प्रवेश से वंचित रह गए है चतुर्थ चरण में मध्यप्रदेश हायर एजुकेशन द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान के बाद भी हजारो छात्र विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश से वंचित रह गए हैं।
संगठन पदाधिकारियों के अनुसार बार काउंसिल ऑफ इंडिया विधि पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि कर देगा तो छात्रों को विधि संकाय में प्रवेश लेने में सुविधा होगी।
ज्ञापन के दौरान जिला महासचिव अदनान अंसारी, एजाज़ अंसारी, बादल पंजवानी, कपिल भोजक, सागर शुक्ला, अमित सोनकर, रॉबिन तिवारी, डब्बू ठाकुर आदि उपस्थित थे।।