कुछ कर गुजरने को हम चले : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर जानिये युवाओ के विचार

रश्मि राजपूत भागलपुर बिहार
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एक अवसर है युवाओं की आवाज, कार्यों और उनकी सार्थक पहल को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने का।
प्रत्यंचा को अपने विचारो से कुछ युवाओ ने रुबरु कराया

साल्की सौम्या इंजीनियर
साल्की सौम्या का कहना है युवाओं के रोजगार पर ध्यान केन्द्रित होनी चाहिए! हमारी सुरक्षा भी प्राथमिकता पर लेनी चाहिए! पलायन को रोकने के साथ उधोगपतियों को इनवेस्टमेंट ज्यादा से ज्यादा करवाना चाहिए ताकि स्थानीय रोजगार उत्पन्न हो सकें!

सोनाली (छात्रा)
सोनाली का कहना है छात्राओं का उच्चस्तरीय शिक्षा किफायती के साथ गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए!

प्रवीण मेहता एल एल एम् अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट
प्रवीण का कहना है अपने देश में 35 वर्ष के आयु के 65 करोड़ युवा हैं! अर्थात हमारे पास श्रमशक्ति उपलब्ध है! वर्तमान समय में युवा विधार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए जो देश की उन्नति में योगदान देने के साथ रोजगार की असीम संभावनाओं का निर्माण करती है! आज हम अपने युवाओं को उचित मार्गदर्शन कर देश की उन्नति में भागीदारी का निर्वहन कर सकते हैं!

केशव कुमार सिंह भारतीय रेलवे में कार्यरत पटना
केशव का कहना है युवाओं को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए और अपने अधिकार को हासिल करने का जुनून रखना चाहिए!

प्रपुन प्रताप यादव
रोजगार युवाओं का अधिकार है । युवाओं के योग्यतानुसार रोजगार की व्यवस्था करना सरकार का कर्तव्य है ।

अभिषेक मौर्य आईटी सेल रालोसपा जिलाध्यक्ष
युवा किसी भी समाज का चालक होता है। युवाओ में वो शक्ति होती है जो किसी भी समाज और नीतियों की दिशा बदल सकती है।
सरकार भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर युवाओं के लिए अवसर का निर्माण करे

गणेश सिन्हा समाजसेवी
भारत युवाओं का देश है । सरकार यदि युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान कर भारत निर्माण में लगाये एवं हर हाथ को काम दे तो आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रसस्त हो जाएगा

चंदन सिंह उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ वैशाली
चंदन जी का कहना है युवाओं की भागीदारी देश के राजनीति में कम से कम 60 प्रतिशत की होनी चाहिए! अभी युवाओं को नजरअंदाज कर राजनीति नहीं हो सकती इसलिए सभी पार्टियों को युवाओं की राजनीति की भागीदारी में ध्यान केन्द्रित करना चाहिए!

शशांक शेखर सिंह अर्थशास्त्र
शशांक जी का कहना है भारत के लोग को योग शामिल करना चाहिए अपनी दिनचर्या में! इससे न सिर्फ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं पर होने वाले अत्यधिक खर्च में कमी आएगी और उन रूपयों का इस्तेमाल स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने में प्रयोग किया जा सकता है! जिसके फलस्वरूप आम लोगों की जीवन प्रत्याशा बढेगी!

नीलराज
नीलराज का कहना है युवा वह है जो अपनी ऊर्जा को समाज के नवनिर्माण एवं अच्छे कामों में लगाए लेकिन सरकार का भी दायित्व है कि युवाओं के लिए अवसर का निर्माण करें!