प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम दलौदा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

चंदन गौड़

मन्दसौर | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 14 नवम्‍बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में ग्राम दलौदा, जिला मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
    शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मो. रईस खान द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर अपने मौलिक कर्तव्यों का निरंतर पालन किये जाने हेतु अपील की। तत्पश्चात माता-पिता व वृद्धजनों के भरण-पोषण/कल्याणार्थ कानूनों के बारे में चर्चा की। शिविर में उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं के अधिकारों के संबंध में उन्हे जानकारी दी और वर्तमान में मोबाईल के दुरूपयोग के कारण निरंतर बढ़ते हुए अपराधों के प्रति जागरूक रहकर इसका प्रयोग सावधानीपूर्वक किये जाने का आग्रह किया। खान द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनों से विस्तारपूर्वक ग्रामीणजनों को अवगत कराते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा क्रियान्वित की जा रही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर संबंधी योजनाओं को वर्णित किया।
    न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक प्रतापसिंह द्वारा ग्राम न्यायालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किया कि उक्त ग्राम न्यायालय आयोजित किये जाने का उद्देश्य ग्रामीणजनों को छोटे-छोटे प्रकरणों का निराकरण ग्रामीण स्तर पर ही किया जाना है। जिससे ग्रामीणजनों के समय व पैसे की बचत होती है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह योजना के बारे में जानकारी दी एवं प्रत्येक कार्यदिवस शनिवार को आयोजित होने वाली लोकोपेयागी लोक अदालत के प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर दलौदा थाना प्रभारी संजीवसिंह द्वारा समाज में पुलिस की भूमिका व कार्यशैली का वर्णन करते हुए आमजन से पुलिस की सहायता करने हेतु अपील की। साथ ही शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामीणजन को भविष्य में स्वयं नशा न करने व दूसरों को नशा करने से रोकने हेतु शपथ भी दिलवाई गई। डाक विभाग की ओर से उपस्थित विशाल सोनी जी ने डाक विभाग द्वारा संचालित विशेष बीमा योजना के संबंध में बताया कि यह योजना पूर्ण रूप से कम प्रीमियम-अधिक बोनस पर आधारित होकर प्रीमियम पर आयकर से छूट प्राप्त है इसी तरह बालिकाओं के हितार्थ संचालित सुकन्या समृद्धि खाता योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
     उपरोक्त विधिक साक्षरता शिविर के दौरान ग्राम पंचायत दलौदा सरपंच विपिन जैन, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के पेम्प्लेटस इत्यादि वितरित किये गये। उपरोक्त विधिक साक्षरता शिविर का संचालन ग्राम समन्वयक अधिकारी मुन्नालाल यादव द्वारा किया जाकर आभार पंचायत सचिव विनोद सोनी द्वारा माना गया।
 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: