धर्म

जानिये हरितालिका तीज का मुहूर्त, कैसे करें पूजन

ज्योतिषाचार्य ज्योतिषाचार्य नेहा श्री

ज्योतिषाचार्य

हरितालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल हरितालिका तीज 21 अगस्त को पड़ रही है। शास्त्रों के अनुसार, हरितालिका तीज को सबसे बड़ी तीज माना जाता है। हरितालिका तीज से पहले हरियाली और कजरी तीज मनाई जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यह एक ऐसा व्रत है जिसे सुहागिनों के अलावा कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं। हरितालिका तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

हरितालिका तीज शुभ मुहूर्त

१:-सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 8:30 मिनट तक।
२:-शाम को हरितालिका तीज पूजा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 6 मिनट तक

हरितालिका तीज पूजा विधि

१:-हरितालिका तीज में श्रीगणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।
२:-सबसे पहले मिट्टी से तीनों की प्रतिमा बनाएं और भगवान गणेश को तिलक करके दूर्वा अर्पित करें।
३:-इसके बाद भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और शमिपत्री अर्पित करें और माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करें।
४:-तीनों देवताओं को वस्त्र अर्पित करने के बाद हरितालिका तीज व्रत कथा सुनें या पढ़ें।
५:-इसके बाद श्रीगणेश की आरती करें और भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारने के बाद भोग लगाएं ।

आइए आपको हम बताते हैं राशि के अनुसार कौन सा रंग पहनें

राशी रंग
मेषआज आप लाल वस्त्र पहनें
वृषभआज आप हरे वस्त्र पहनें
मिथुनआज आप चांदी रंग के साथ हरे वस्त्र पहनें
कर्कआज आप हरा व लाल लहरिया वस्त्र पहनें
सिंहआज आप नारंगी या गुलाबी वस्त्र पहनें
कन्याआज आप हरे व पीले वस्त्र पहनें
तुलाआज आप आसमानी रंग का वस्त्र पहनें
वृश्चिकआज आप गुलाबी व क्रीम वस्त्र पहनें
धनुआज आप पीला वस्त्र पहनें
मकरआज आप लाल पीला लहरिया पहनें
कुंभआज आप कत्थई रंग का वस्त्र पहनें.
मीनआज आप नीले वस्त्र पहनें.

इस दिन महिलाएं कथा सुनने के बाद निर्जला रहकर पूरे दिन व्रत रखती हैं. फिर अगले दिन सुबह ही व्रत खोला जाता है. इस दिन गौरी-शंकर की मिट्टी की प्रतिमा बनाई जाती है जिससे पूजन किया जाता है. कहा जाता है पूजा करते समय माता पार्वती को सुहाग का सारा सामान अर्पित करने से बड़ा लाभ मिलता है. इसी के साथ इस दिन रात्रि में भजन-कीर्तन भी किया जाता है. इसके अलावा जागरण कर तीन बार आरती करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शिवशंकर प्रसन्न हो जाते हैं. जी दरअसल हरतालिका तीज के दिन हरे रंग का विशेष महत्व होता है और इस दिन महिलाएं हरी चूडिय़ां और साड़ी पहनती हैं क्योंकि यह शुभ होता है. ध्यान रहे शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें वरना आपको पूजन का लाभ नहीं मिलेगा।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: