देर रात तक चली यातायात की कार्रवाई
23 वाहनों से वसूले 11 हजार
मयूरदीप मिश्रा
षहडोल। रविवार की बीती रात शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुरानी बस्ती स्थित अंडर ब्रिज और बस स्टैंड से कोटमा रोड पर की गई। बता दें कि रात 9.00 बजे से लेकर लगभग 1.00 तक यातायात पुलिस की यह कार्रवाई। यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय से शहर के रिहायशी इलाकों से देर रात 10.00 बजे के बाद भारी वाहनों के एक साथ निकलने की सूचना मिल रही थी। इसकी तस्दीक किए जाने चेकिंग लगाई गई। जिसमें जिसमें 23 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान गाड़ी चालकों को निर्धारित नियमों का पालन करने, धीमे गति में वाहन चलाने के बारे में समझाया गया है।
उन्होंने बताया कि विचारपुर से कोयला लोड कर कई भारी वाहनों का निकलना पाया गया है। उनके कागजात व लोड माल कोयला के बिल, बिलटी, कांटा पर्ची चेक किए गए। अधिकतर वाहनों में प्रेशर हॉर्न भी लगे पाए गए, जो एसीडेंट का खतरा बढ़ाते हैं। वहीं 4 वाहनों का तोल पर्ची न होने से पंचनामा भरकर खड़ा करवाया गया था और आज सुबह कांटा करवाकर चालान किया गया। ऐसे वाहनों से 9500 रुपए और कुल 23 चालान पर 11000 रुपए समन शुल्क जमा करवाया है।