Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़

सारंगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही

रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

सारंगढ़/ नगर में लॉकडॉऊन घोषित होने के बाद भी सारंगढ़ के जुआरियों के हौसले बुलंद हैं, ना तो उन्हें कोरोना का डर है और ना ही पुलिस का भय नगर में मोबाइल दुकान संचालक और एक सैलून संचालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से सारंगढ़ नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है इसके बावजूद भी सारंगढ़ के जुआरी जुआ खेलने जंगलों की तरफ रुख कर रहें, उन्हें लगता है कि वो बहुत होशियार हैं लेकिन सारंगढ़ की पुलिस भी उनसे चार कदम आगे है, कुछ दिनों से सारंगढ़ पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि नावापारा जंगल में लगातार जुआरी पहुँच रहे हैं जिसे देखते हुए थाना प्रभारी आशीष वासनिक की टीम ने 52 परियों के साथ जुआरियों को रंगे हाथ धर दबोचा ।

कानून के हाथ लम्बे होते हैं…
जैसा कि यह जग प्रसिद्ध है कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं आज जुआरियों को पता चल गया कि उनकी होशियारी सारंगढ़ पुलिस के आगे नहीं ठीक सकती ।
सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही से सारंगढ़ के जुआरी सकते में हैं और उनके ऊपर हुए कार्यवाही इस बात का सबूत है कि जुर्म करने वाले कितनी भी होशियारी कर ले सारंगढ़ पुलिस की नजर से नहीं बच सकते हैं।
आशीष वासनिक की टीम ने नवापारा जंगल मे तास के 52 पत्तो से रुपये पैसे के हार जीत का दाव लगा रहे 10 स्थानीय जुआरियों को पकड़ा और उनके पास से नगदी 31500 रुपये व 3 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: