प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

पुलिस की शराब तस्करों के विरूद्ध बडी कार्यवाही,

लहसुन के कट्टों के बीच छुपाकर की जा रही थी शराब की तस्करी।

मौके से 04 आरोपी पुलिस की हिरासत मे।

पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब पर की जा रही है कार्यवाही।

चंदन गौड़

मंदसौर।सिद्वार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा मंदसौर जिले में अवैध शराब के भंडारण विक्रय एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में मंदसौर पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते मौके से 04 आरोपियों से 48 पेटी राॅयल व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 84 हजार 320 रू एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन आरजे25जीए2607 को भी पुलिस ने मौके से विधिवत किया जप्त। 31.05.2021 को एक पिकअप के द्वारा अवैध शराब परिवहन के संबंध में मुख्बीर सूचना प्राप्त हुई जिस पर सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु मुखबीर सूचना के अनुरूप बताये गये स्थान भार्गव पेट्रोल पम्प के सामने सीतामऊ पर नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक आरजे25जीए2607 वाहन की चैकिंग करते लहसुन के कट्टों के नीचे छुपाकर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 48 पेटी अवैध राॅयल व्हिस्की अंग्रेजी शराब को 04 आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 468/21, धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से शराब तस्करी करने वाले अन्य तस्करों के संबध मे गहन पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: