प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

थाना अफजलपुर की अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर के विरूद्ध बडी कार्यवाही

  • थाना अफजलपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर से बडी मात्रा 120 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 08 लाख रूपये बरामद कर मौके से 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी किया गया जप्त
  • पिकअप वाहन में सब्जी के खाली कैरेटों के नीचे छुपाकर परिवहन कर रहे 120 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पुलिस ने किया बरामद,मौके से 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
  • बडौद के बद्रीसिंह से माल लेकर राजस्थान के मनिन्दरसिह पिता जगसिह गिल सिक्ख पंजाबी निवासी रासुवाला थाना सगरिया तहसील सगरिया जिला हनुमानगढ (राज.) में माल देने जा रहा था आरोपी तस्कर

चंदन गौड़

Untitled Page
थाना अफजलपुर की बडी कार्यवाही

मन्दसौर -जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक ओ.पी. तंतवार, थाना प्रभारी अफजलपुर के कुशल नेतृत्व में मंदसौर पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध मादक पदार्थ तस्कर से 120 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 08 लाख रूपये मय पिकअप वाहन जप्त करने में बडी सफलता हासिल की। थाना अफजलपुर पर मुख्बीर सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 77 टीए 9519 का चालक गोपाल पिता नारायण सेन निवासी दलौदा का कुचडौद तरफ से बडवन फण्टे से होता हुआ दलौदा अपनी पिकअप में सब्जी के खाली कैरेट के नीचे अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर किसी बाहरी तस्कर को देने जा रहा रहा हैं। प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु बडवन फण्टा बजरंग बली मन्दिर के सामने नाकाबंदी कर कुचडौद तरफ से मुख्बीर सूचना के अनुरूप उक्त बोलेरो वाहन की घेराबन्दी कर पकडा एवं नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम गोपाल पिता नारायण सेन जाति नाई उम्र 45 साल निवासी दलौदा चैपाटी सरस्वती मोटरसायकल शोरूम के पास थाना दलौदा का होना बताया एवं उसके आधिपत्य वाली पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 77 टीए 9519 की तलाशी लेते उसमें प्लास्टिक के खाली सब्जी के कैरेट के नीचे से 12 बण्डल खाकी रंग की टेप से पैकिंग किये हुए मिले। आरोपी तस्कर के कब्जे से कुल 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 08 लाख रूपये का मौके से समस्त एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुये कार्यवाही कर बरामद किया गया एवं साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन कीमती 06 लाख रूपये की पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। आरोपी से सघन पूछताछ करते बताया कि उसकोे शाहरूख पिता उस्मान पिन्जारा निवासी दलौदा मगरा बानीखेडी रोड ने बोलेरो पिकअप जिसमे प्लास्टिक के कैरेट भरे थे दिनांक 11.09.2020 को जिनाखेडा थाना बडोद जिला आगर भेजा था तथा शाहरूख ने बोला था कि वहाँ पर बद्रीसिह पिता देवीसिह राजपूत निवासी जिनाखेडा मिलेगा जो 120 किलोग्राम गाँजा गाडी मे भरवाकर देगा जिसे लेकर मनिन्दरसिह पिता जगसिह गिल सिक्ख पंजाबी निवासी रासुवाला थाना सगरिया तहसील सगरिया जिला हनुमानगढ (राज.) को उसके गाँव ले जाकर देना था। उक्त घटना के संबंध में आरोपी तस्कर के विरूद्ध थाना अफजलपुर में अपराध

क्रमांकः-249/20,धाराः-8/20,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: