जबलपुर शहर में भू माफियाओं का कहर


TNCP अप्रूव कॉलोनी में रातोंरात तोड़ी गई दीवालें।
कृष्ण विहार कॉलोनी में रातोंरात हुई अवैध तोड़फोड़
शिवराज सरकार की भू माफियाओं के खिलाफ निरन्तर हो रही कारवाई के बावजूद हुई निंदनीय घटना

माढ़ोताल थाना अंतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में रात में अज्ञात लोगों ने घुसकर लोगों के प्लाटों पर भरी हुई प्लिंथ, बाउंड्री आदि को धराशायी कर दिया। जहां आज प्रदेश में भू माफिया के खिलाफ निरन्तर कार्रवाइयां हो रही हैं, वही इस कॉलोनी में रातोंरात हुई तोड़फोड़ की घटना निंदनीय है।
सन 2012 – 2013 में खरीदे गए थे प्लाट -: इस कॉलोनी में अमित यादव पिता छेदीलाल यादव ने लोगों को प्लाट की रजिस्ट्रियां की थीं, और कॉलोनी TNCP से अप्रूव थी, तथा कुछ प्लाट LIC तथा बैंक द्वारा फाइनैंस भी हुए हैं। कुछ प्लॉटों पर वाल हाइट भी हो चुकी थी और सिर्फ स्लैप डलना बाकी था, जिसे तोड़ा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि लोगों ने बैंक से कर्ज लेकर निर्णाण कार्य कराया था। एक प्लाट धारी ने 300 वर्गफीट के प्लाट पर अपने जीवन भर की जमापूंजी लगा दी थी, ओर उसमें प्लिंथ का निर्माण भी किया था उसे भी तोड़ दिया गया।

कॉलोनी के लोगों से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो उन्होंने दहशत के कारण जवाब देने से इनकार कर दिया।
मौके पर पहुंचे माढ़ोताल एएसआई तिवारी उन्होंने कठोर कार्यवाही का आश्वाशन दिया और प्लाट धारको को और प्लाट विक्रेता को शाम 6:३० थाना बुलाया हैं