कालोनी के नाम पर करोड़ो रुपये की हेराफेरी करने वाले भू माफिया गिरफ्तार

श्रीराधे धाम कालोनी के नाम से लगभग 50 लोगों से की धोखाधडी
भू-माफिया वीरसिंह ठाकुर और हेमराज चौकसे गिरफ्तार
भारत भूषण प्रत्यंचा

भोपाल । राजधानी होने के वाबजूद भी भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में प्लॉटिंग के नाम से लोगों को ठगने वालों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है, हालांकि समय समय पर ऐसे जालसाजों पर पुलिस और राजस्व विभाग के अमले द्वारा कार्यवाही भी होती रही है । भोपाल में कालोनी के नाम पर लगभग 50 लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले शातिर बदमाश अब कानून की गिरफ्त में हैं । थाना छोला मंदिर अंतर्गत ग्राम खेजडा के 04 किसानों की लगभग 4 एकड जमीन का सौदा भू माफिया हेमराज चौकसे, बलवीर चौकसे व वीर सिह चौकसे द्वारा सन 2015 में 5 करोड 40 लाख रुपये में किया गया था, किसानो से उक्त भूमि का अनुबंध कर किसानो की सहमति के बिना इन भूमाफियाओ द्वारा कालोनाइजर लाइसंस प्राप्त किये बिना भूमि की रजिस्ट्री नामांतरण एवं डायवर्सन सहित अन्य आवश्यक अनुमतियों के बिना कालोनी बनाकर लोगो को खाली जमीन दिखाकर लाखो रुपये के प्लाट के सौदे कर लोगो से लगभग 50 लाख रुपये हडप लिये । इसके बाद सभी पीड़ित विगत 5 वर्ष से अपना प्लाट या पैसा लेने के लिये इन भू माफिया के चक्कर काटते रहे और भू माफिया भूमिगत हो गये । उक्त संबंध में तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिनमे से दो गिरफ्तार हो चुके हैं, आरोपियो से विस्तृत पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि सन 2015 में तीनो आरोपियो ने ग्राम खेजडा बरामद के निवासी काशीराम पाल उसके भाई टीकाराम पाल, गजराज सिह पाल और उमराव सिह से उनकी 3.99 एकड जमीन का सौदा 5 करोड 40 लाख में किया था । आरोपियों द्वारा 10 लाख रुपये बयाने मे उक्त किसान को दिये गए बाद में इन लोगो ने किसानो को समझा बुझा कर उक्त जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग का काम शुरु कर दिया । इस कार्य के लिये आरोपियों ने अपना एक ऑफिस शांति अपार्टमेन्ट करोंद व बाद में भानपुर पर भी प्रारंभ किया । जहां से श्री राधा धाम कालोनी के नाम से पैम्पलेट छपवाकर भोपाल में इनके द्वारा बटवाये गए । 600, 800,1000, और 1200 स्क्वायर फीट के प्लाट बनाये गए, जिनकी कीमत 600 रुपये प्रति वर्ग फीट रखी थी । आकर्षक विज्ञापन एंव लुभावने वादों में फंसकर लोगो ने अपने अपने प्लाट की बुकिंग कर अपने पसीने की कमाई इन भू माफियाओ को नगद एंव चैक से प्लाट के भुगतान के रूप में दे दी । इस प्रकार से करीब 50 लाख रुपये का भुगतान भू माफियाओ द्वारा प्राप्त किया गया, तथा भूमि मालिक को भू माफियाओ द्वारा बांकी पैसा भी नही दिया गया जिसके कारण चारो भूमि स्वामियो द्वारा अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन होने के कारण हेमराज चौकसे , वीर सिह एंव बलवीर सिह को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया । रजिस्ट्री न होने से प्लाट खरीदने वाले लोग परेशान हो इधर उधर भटकते रहे भू माफियाओ ने अपना ऑफिस बंद कर दिया एंव 4 वर्षो तक भूमिगत रहे। इधर प्लाट खरीदने वाले लोग अपना प्लाट पाने की आस में इधर उधर भटकते रहे एंव अपना पैसा डूबने की शिकायत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की जिस पर जांच उपरांत थाना छोला मंदिर में धारा 409, 420, 120बी, 34 भादवि का प्रकरण आरोपियों के विरुद्ध पंजीबध्द किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन तफ्तीश कर पुलिस ने वीर सिह ठाकुर व हेमराज चौकसे को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक भोपाल का कहना है किसी भी रूप में धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, यदि कोई अन्य व्यक्ति भी इन आरोपियों से पीड़ित है तो पुलिस से संपर्क करें अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।