गोपाल चिलर सेंटर पर लहार एस.डी.ओ.पी का छापा
भारी मात्रा में मिलावटी दूध,मावा एबम अन्य सामग्री बरामद
देवानंद नायक (शर्मा) भिंड प्रत्यंचा ब्युरो
मिलावट खोरों पर लगातार हो रही कार्यबाही के चलते आज फिर एक बार एस.डी.ओ.पी दिनेश सिंह बैश्य एबम थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के द्वारा लहार थाना क्षेत्र के गोपाल चिलर सेंटर पर छापेमार कार्यबाही की गई जिसमें लगभग दो कविंटल मिलावटी खोया,पांच किलो तेल,दस किलो देशी,एक प्लास्टिक की पॉलीथिन खाने का सोडा,चार बोरी दूध बनाने बाला पाउडर बरामद कर खाद्द निरीक्षक को कार्यबाही हेतु सूचना दी जिसपर कार्यबाही करते हुए खाद्द निरीक्षक भिंड की टीम ने आकर जप्त माल का सेम्पल लेकर अग्रिम कार्यबाही हेतु प्रतिबेदन बरिष्ठ अधिकारियों को भेजा ।
गोपाल चिलर सेंटर पर लगातार दूसरी कार्यबाही
गोपाल चिलर सेंटर पर एकबार पहले भी कार्यबाही हो चुकी है जिसको लेकर चिलर सेंटर के संचालक पर एन.एस.ए की कार्यबाही कर जेल भेजने की कार्यबाही को अंजाम दिया गया था और उन्ही संचालक महोदय के चिलर पर आज फिर कार्यबाही को अंजाम दिया गया है ।
सुनिये क्या बोले अधिकारी
हमे सूचना मिली थी कि लहार में नकली दूध घी का कारोबार हो रहा है जिसके चलते आज छापामार कर खाद्द विभाग से सेम्पलिंग की कार्यबाही कराई गई है उचित कार्यबाही की जाएगी।
दिनेश सिंह बैश्य एस.डी.ओ.पी लहार