क्षत्रिय मराठा समाज ने छत्रपति शिवाजी जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया

विध्येश भापकर
क्षत्रिय मराठा समाज जबलपुर छत्रपति शिवाजी जी महाराज जन्मोत्सव हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी ने भारत ही विश्व के सभी जनमानस का कल्याण करने के लिए प्रेरित करते हैं। क्योंकि सनातन संस्कृति अपने संस्कार से परिचित कराने के लिए जीजा माता ने शिवाजी को बचपन से संस्कृति अपने संस्कार से परिचित कराया। विश्व बंधुत्व की भावना रखकर देश के कौने कौने में आज निरंतर अखंड रूप से शिवाजी महाराज के आदर्शों का पालन हो रहा है। संगठित समाज ही देश और विश्व का कल्याण कर सकता है।
छत्रपति शिवाजी जी महाराज की 392 वी जन्मोत्सव के अवसर पर क्षत्रिय मराठा समाज जबलपुर के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी जी महाराज प्रतिमा स्थल मदनमहल थाने के बाजू में अभिषेक, पूजन आरती, माल्यार्पण, के पश्चात महाआरती कर मिष्ठान्न वितरण किया ।
शिव संदेश यात्रा एकता चौक विजय नगर एम आर फोर से अंहिसा चौक होते हुए शिव पार्क कचनार सिटी में दीपोत्सव पुष्पाजंलि के पश्चात महाप्रसाद के साथ संपन्न हुई । विधायक विनय सक्सेना जी, डा स्वाति सदानंद गोडबोले जी, डा जितेन्द्र जामदार, व्दारका मिश्रा ने संबोधित किया। इस अवसर पर जय सिंह गायकवाड़, प्रवीण सांलुके, तरूण सोनाने, विध्येश भापकर, हेमंत चौहान, उमेश सरफरे संजय रणनवरे, विवेक भोसले, शिवाजी मांडले, विजय डुचे, अनिल शिंदे, श्रीकांत काले, आनंद मिर्गे सहित क्षत्रिय मराठा समाज, संस्कारधानी शिवाजी महाराज मराठा संघ के पदाधिकारियों उपस्थित रहे ।