देश

कोविड -19‌जिम्मेदारी को निभायेंगे हम, स्वस्थ समाज के लिए ,मिलकर कदम बढ़ायेंगें हम ।

अनुभव अवस्थी सब एडिटर प्रत्यंचा

आज सम्पूर्ण विश्व में कोविड -19‌ ने अपना असर दिखा रहा है । इसकी चपेट में दुनिया के कई बड़े व छोटे देश आकर इसका शिकार बन गए । बहुत से देशों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। और वहां की जनता इस महामारी से निपटने के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। बहुत से देशों में आम आदमी को कोरोना काल में अपनी जीविका को बंद करना पड़ा या फिर यूं कहें कि कोरोना ने ना जाने कितने ही लोगों के भविष्य के सपनों को काल के गर्त में ढकेल दिया है ।
कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान उन मध्यम वर्गीय व्यापारियों को व संगठित होकर अपने सपनों को साकार करने वालों का हुआ है । कभी किसी भी देश ने यह सोचा भी नहीं होगा कि एक सूक्ष्म सा दिखने वाला वायरस इतना ज्यादा नुकसान कर सकता है। कहने को तो इस दुनिया में एक से बढ़कर एक शक्तिशाली देश है , पर इस कोरोना ने सब पर हावी होकर सबको यह अहसास करा दिया कि अभी भी हम पूरी तरह से विकास से परिपूर्ण नहीं हुये हैं।
हमें अभी भी बहुत कुछ सीखना है और नया करना है जो हमारे समाज को और भी ज्यादा शसक्त व सुरक्षित कर सके ऐसी कोविड -19‌ जैसी घटनाओं से।
हमारे देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है लोग इस महामारी का शिकार हो रहे हैं । परंतु यह कहना भी उचित होगा कि हम अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही शसक्त व संगठित होकर इस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं।
हमारे देश की व सभी प्रदेशों की सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रही है । लगातार देश की जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बचाव से संबंधित जानकारी मीडिया के माध्यम से या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर दे रही है । जिससे हम व हमारा पूरा देश इस कोविड -19‌ के प्रकोप से ज्यादा प्रभावित न हो । लगातार हमको इसके बचाव के संदेश दे रही है ।
हम सबको मिलकर अपनी सरकार के व क्षेत्र के प्रशासन के साथ मिलकर कदम उठाने होंगे और प्रत्येक दिशा-निर्देश का पूरी तत्परता से जिम्मेदारी के साथ पालन करना होगा । आज इस कोरोना काल में हमें एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाना है । और इस तरह की स्थिति को अपने इस देश से बाहर निकालना है ।
सरकार द्वारा जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करें और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें कि वे भी इन निर्देशों का पूरी तत्परता से निर्वाहन करें, जिससे हम कोरोना से अधिक ताकतवर होकर इसका सामना कर अपने खुशहाल जीवन को आनंद के साथ जी सकें ।
हम अभी भी बहुत अच्छा कर रहे हैं और भी ज्यादा सहयोग से हम इससे बेहतर परिणाम को प्राप्त करेंगे। हमारा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी लोग अपनी सेवा दे रहे हैं और कोरोना के प्रभाव में आने वाले ज्यादातर लोग सही होकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
मिलकर कदम उठाए कोरोना मुक्त अपना देश बनायें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: