स्वयंसेवी के रूप में कोविड 19 में दे सकते है अपनी सेवाएं

चंदन गौड़
मन्दसौर –
जनअभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग जिला मन्दसौर द्वारा बताया कि जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से भयावह स्थिति निर्मित हो रही है जिसको रोकना जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा यह आवाहन किया गया है कि समाज के लोग शासन के साथ मिलकर इस महामारी को रोकने के लिए स्वयंसेवी के रूप में जो भी अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। वह अपना नाम http://mapit.gov.in/covid-19/login.aspx पोर्टल पर जाकर अपने नाम एवं मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा यह भी बता सकते हैं कि वह कितने दिन के लिए कौन से स्थान पर और किस प्रकार की सेवाएं देना चाहते हैं इस हेतु उनसे एक वालंटियर या शासन का प्रतिनिधि संपर्क कर यह सूचित करेगा कि उनकी सेवाएं किस प्रकार ली जावेगी और उसके लिए क्या करना है। जन अभियान परिषद को इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। अतः आप नगर/ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति/मेंटर्स/cmcldp स्टूडेंट की अहम भूमिका है। आप सभी से अनुरोध है कि इस दौर में अपनी सेवाओं के लिए आप इस पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन करवाये ओर अन्य स्वयं सेवी संगठनों से भी आव्हान करे।