कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

मोहित दुबे
सिंगरौली:- पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के दिशा निर्देशन मे संपत्ति संबंधी अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय को अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हुआ है।।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02/11/2020 को न्यायालय के सामने से फरियादी योगेश देव पाण्डेय पिता शिव प्रसाद पाण्डेय उम्र 46 वर्ष साकीन ढेकी खुटार की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एमपी 66 एमए 6527, दिनांक 29/10/2020 को सामुदायिक भवन वैढन के पास से चोरी हुई थी, फरियादी जय प्रकाश सेन पिता स्व0 रामपाल वर्मा उम्र 36 वर्ष साकीन ताली की टीव्हीएस सेन्ट्रा मोटर सायकल एमपी 53 बीए 6283, दिनांक 05/11/2020 को जिला अस्पताल वैढन के सामने से फरियादी गैवी प्रसाद साकेत पिता बबन साकेत उम्र 32 वर्ष साकीन सोलंग थाना मोरवा की पैशन प्रो मोटर सायकल यूपी 64 एन 7179 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। संबंधित की सूचना पर थाना कोतवाली मे क्रमशः पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1017/2020 धारा 379 भादवि, 1028/2020 धारा 379 भादवि, 1039/2020 धारा 379 भादवि, 1044/2020 धारा 379 भादवि, का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।। अनुसंधान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर थाना प्रभारी वैढन द्वारा तीन अलग-अलग टीमे उक्त घटनाओं की पतारशी हेतु लगाई गई थी ।
पतारशी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शातिर अपराधी अख्तर अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र 25 वर्ष सा० चरगोडा हाल गनियारी का जो कि आदतन अपराधी एवं शातिर चोर है जिला बदर आदेश का उल्लघन कर अपने छ0ग0 के साथी महियुद्दीन उर्फ अनवर खान एवं रमजान खान निवासी पंडरी थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर एवं नसीम खान पिता हारुन खान निवासी टाकीज रोड वैढन के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहा है ।
मुखबिर कि सूचना पर जिला बदर अपराधी अख्तर अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी चरगोडा हाल शांति मोहल्ला वैढन को वैढन बस स्टैण्ड से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया जाकर जिला बदर आदेश के उल्लघन पर थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 1045/2020 धारा म0प्र0 रा0सु0अ0 1990 की धारा 14, एवं 188 भादवि, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पकड़े गये आरोपी अख्तर अंसारी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने उक्त साथियों महियुद्दीन उर्फ अनवर, रमजान खान सा0 पंडरी थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर छ0ग0 एवं नसीम अंसारी निवासी वैढन के साथ मिलकर गैंग बनाकर कस्बा वैढन से उक्त 04 नग मोटर सायकल एवं थाना क्षेत्र मोरवा अन्य 04 नग मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर, हीरो डीलक्स, डिस्कवर एवं हीरो एचएफ डिलक्स चोरी करना बताया आरोपीगणों उपरोक्त अख्तर अंसारी, महियुद्दीन, रमजान के कबजे से उक्त 08 नग मोटर सायकल आरोपियों के म0प्र0 एवं छ0ग0 के ठिकाने से बरामद की गई हैं ।
थाना मोरवा से चोरी की गई मोटर सायकलो के संबंध मे इ0क0 02/2020 धारा 41(1-4) जाoफौ0 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।। जप्त की गई मोटर सायकलो की कुल कीमत करीबन 05 लाख 50 हजार रुपये है।। आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर म0प्र0 एवं छ0ग0 में कई वारदातो को करना कबूल किया गया है।। इस प्रकार कोतवाली पुलिस टीम को अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है।। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा इस उल्लेखनीय सफलता हेतु कोतवाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
इस कार्यवाही में विशेष योगदान निरीक्षक अरुण पाण्डेय, पुष्पेन्द्र धुर्वे, प्रआर पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, अरुण सिंह, रमेश मिश्रा, कृष्णेन्द्र सिंह, आर0 पंकज सिंह, महेश पटेल, संदीप सिंह, राहुल यादव, श्याम सुन्दर, जितेन्द्र सिंह सेंगर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।