कोतवाली पुलिस ने 23 वर्षो से फरार इनामी वारंटी को किया गिरफ्तार

मोहित दुबे
सिंगरौली (बैढ़न) अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली है जिसमें 23 वर्षों से फरार चल रहे इनामी स्थाई वारंटी को सोनभद्र से पकड़ा गया है वहीं मोहल्ले में लोगों को घातक औजार लेकर धमकी देने वाले शरारती तत्व के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में सोनभद्र उत्तर प्रदेश के खड़िया पहुंची पुलिस ने 23 वर्षों से फरार चल रहे इनामी स्थायी वारंटी बलराज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया तथा थाना क्षेत्र के बलियरी में लोगों को अनायास लड़ाई झगड़ा करने एवं घातक लेकर चलने वाले युवक नौशाद के विरुद्ध आपराधिक मामला 25(2) आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर चालान किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन व सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख मे की गयी इस कार्यवाही में प्र.आ. पप्पू सिंस अरविंद द्विवेदी आरक्षक पंकज महेश पटेल कि भूमिका उल्लेखनीय रही