जाने 70 साल पुरानी सब्जी मंडी मालवा मिल चौराहे से कहां गई….

अंकुल प्रताप सिंह
मालवा मिल में 70 सालों से बनी सब्जी मंडी, नगर निगम द्वारा स्थानांतरण कर राजकुमार ब्रिज के नीचे बने बोगदे में जगह दी गई.
नई सब्जी मंडी को नगर निगम द्वारा स्थानांतरण करने के बाद नए सिरे से रूपरेखा दी जा रही है.
सब्जी व्यापारियों के लिए बैठेने की व्यवस्था उत्तम की जा रही है, ब्लाग लगाकर बैठक व्यवस्था सुधारी गई.
सब्जी व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार.
नगर निगम द्वारा व्यापारियों से ₹600 मेंटेनेंस और 21,000 ब्लॉक लगवाने के लिए जा रहे हैं.
₹600 मे लाइट मेंटेनेंस. समीप ही बनने वाले शौचालय कभी मेंटेनेंस.
इस सब्जी मंडी पर हर प्रकार की सब्जियां फल उपलब्ध है. अभी नई सब्जी मंडी में कोई व्यापारी अध्यक्ष नहीं है.
70 साल पुरानी सब्जी मंडी को राजकुमार ब्रिज के नीचे स्थानांतरण करने के बाद शहर में कहीं भी ठेले, गोमती लगने की अनुमति नहीं.
सब्जी मंडी की जगह बदल जाने से नई जगह की जानकारी ना होने की वजह से सब्जी मंडी पर ग्राहक दरकिनार है.
नगर निगम द्वारा नई रूपरेखा देने के बाद बहुत जल्द इस सुविधा का लाभ आम जनता को मिले गा.
