
आज का हिन्दू पंचांग
⛅ दिनांक 15 अक्टूबर 2020
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – शरद
⛅ मास – अधिक अश्विन
⛅ पक्ष – कृष्ण

मेष– स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वृष -घर परिवार के साथ समय बिताएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा।

मिथुन –घर की साज सज्जा व शिक्षा सम्बन्धी कार्यो में रुझान रहेगा।

कर्क -कुनबे यानी वृहद परिवार से कोई सूचना मिलेगी।

सिंह -धन के मैनेजमेंट सम्बन्ध्ति विभिन्न विचार मिलेंगे।

कन्या-उत्तम स्वास्थ्य रहेगा व कार्य स्थल पर कोई अच्छा समाचार प्राप्त होगा ।

तुला – उत्तम लाभ व स्वयं पर ख़र्च करेंगे।

वृश्चिक -सन्तान पक्ष के प्रति चिंतित रहेंगे।

धनु -सारा ध्यान व ऊर्जा कार्य स्थल को समर्पित रहेगा।

मकर-आज स्वम् के उत्थान के प्रति सोचने का दिन है।

कुम्भ -अचानक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मीन-जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार करेंगे।
दैनिक राशिफल गोचर आधारित है।सटीक फलित हेतु जन्मपत्री विवेचना आवश्यक है।
