गरोठ थाना प्रभारी द्वारा दी गयी स्कूल के छात्रों को कानून की जानकरीं


चंदन गौड़
मंदसौर – शासकीय हाई स्कूल उमरिया बालोदा में 22 जनवरी को प्रभारी प्राचार्य के आग्रह पर गरोठ थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय और महिला डेस्क प्रभारी वंदना शाक्यवाल ने आकर बच्चों को विभिन्न अपराधो बारे में मार्गदर्शन दिया! महिला डेस्क प्रभारी वंदना शाक्यवार ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाया जा रहा सम्मान अभियान के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि महिला और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को जाने, अपराधों के प्रति जागरूक रहे और जागरूक करें । धारा 354, 363,376 और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में भी छात्र छात्राओं को बताया!
गरोठ थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने भी छात्रों को बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने की सलाह दी साथ ही मालवीय जी ने नशा मुक्ति अभियान के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी और शराब से दूर रहने को का कहा।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अपने अनेक प्रश्न जैसे थाने में रिपोर्ट कैसे लिखाये?,पुलिस कैसे बने ?, पुलिस विभाग में कौन-कौन से पद होते हैं? आदि प्रश्नों को बड़ी जिज्ञासा के साथ पूछा और प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम में समाजसेवी चंद्रशेखर सोनी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुरेश जजावरा, वरिष्ठ शिक्षक भंवर सिंह चंद्रावत ,लालचंद माली बलराम बैरागी, मेघनाथ चौहान, रवि बैरागी शिक्षक उपस्थित रहे।