जानिए अमावस्या का महत्व


अमावस्या हिंदू पंचांग के अनुसार माह का अंतिम दिन होता है। यह तिथि पितरों की तिथि कहलाती है। तंत्र व ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि का अत्यधिक महत्व होता है। इस तिथि पर चंद्र उदित नही होता अर्थात चन्द्र दिखाई नही देता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन दान व उपाय करने से पितृ दोष, छाया दोष, मानसिक समस्यायें आदि दूर होती हैं। तंत्र शास्त्र के अनुसार अनेक तांत्रिक क्रियाओं हेतु अमावस्या श्रेष्ट मानी गई है। मारण मोहन, भूत-प्रेत दोष शांति कर्म, अनेक सिद्धियां आदि अमास्या को प्राप्त की जाती है। इस लेख द्वारा मैं अमावस्या के दिन किये जाने वाले ऐसे सुलभ कार्यो को बताने जा रही हूं जिन्हे करके आसानी से आप अनेक समस्याओं से निजात पा सकते हो।
ये उपाय रखेंगे हर हाल में आपकों दुखों से दूर…क्या न करे
नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए
घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।
अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)
अमावस्या को बाल व नाखून नहीं काटने चाहिए।
अमावस्या को साबुन का इस्तेमाल भी नही करना चाहिए।
अमावस्या के दिन ये उपाय करने से मिलेगी सुख-समृद्धि।
क्या करें
1- अमावस्या के दिन यज्ञ करना चाहिये जिससे की सूर्य, चंद्र आदि के दोष दूर होते है। भोजन से पूर्व गाय, कुत्ता और पक्षी हेतु भोजन का कुछ अंश निकाल कर इन्हे खिला दें। यह उपाय रोजगार प्राप्ती हेतु भी किया जा सकता है।
2- एक सूखा नारियल लें तथा उसमे एक छोटा सा छेद करके उसे भूरे से भर दें, उसके पश्चात किसी निर्जन स्थान पर जहां चिटीयों की बॉम्बी बनी हो वहां पर गाढ़ दे। बस ध्यान दें की नारियल पर किया गया छेद धरती के उपर ही रहें। यह प्रयोग अनेक आपत्तियों से बचाता है। प्रयोग करने के बाद वापिस मुड कर न देखें। धन समृद्धि व प्रसन्नता हेतु यह प्रयोग किया जाना चाहिये।
3- घर में पूरी तरह से साफ सफाई करें तथा चारों कोनों में गंगाजल का छिडकाव करें। इसके अतिरिक्त पुराने कपडे, घर का खराब समान, अनुपयोगी वस्तुयें आदि घर से बाहर निकाल दें।
4- अमावस्या के दिन पीपल का वृक्ष लगाना या पीपल के वृक्ष का पूजन करना अति उत्तम होता है।
5- मछुआरों से या मछली का कार्य करने वालों से दो जिंदा मछलियों को लें तथा उन्हे किसी नदी अथवा तलाब में छोड दें। यह राहु व केतु का एक चमत्कारी उपाय है। दुर्घटना, बीमारी अथवा किसी प्रकार के कष्ट की सम्भावना हो तो ये उपाय करें। इसके अतिरिक्त धन प्राप्ती हेतु भी यह उपाय करना चाहिये।
6- नजर दोष से परेशान हो तो अमावस्या के दिन अपने घर के दरवाजे के ऊपर काले घोड़े की नाल को स्थापित करें। ध्यान रहे कि उसका मुंह ऊपर की ओर खुला रखें।
7- अमावस्या को खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन के साथ खिलाने पर महान पुण्य की प्राप्ति होती है, जीवन से अस्थिरताएँ दूर होती है। इस दिन संध्या के समय पितरों के निमित्त थोड़ी खीर पीपल के नीचे भी रखनी चाहिए।