खेलजबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
फाइनल में खान केपटाउन ने दर्ज की शानदार जीत

मदन महल पहाड़ी में इश्तित बूढ़ा ग्राउंड मै एम सी सी क्लब बीपीएल टूर्नामेंट का आयोजन था इसी तत्वाधान में में फाइनल मैच 13 दिसम्बर शनिवार को खेला गया। टॉस जीतकर खान केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, शुरुआती दौर की अच्छी साझेदारी के साथ उसने जीतने के लिए एजाज सनराइजर्स के सामने 97 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एजाज सनराइजर्स की टीम 67 रन बनाकर सिमट गई । 30 रन से हराकर खान केपटाउन ने जीत हासिल की ।
मुख्य अतिथि आशीष ठाकुर ने समस्त युवा बर्ग को समाजसेवा में भविष्य निर्माण का संदेश दिया एवं विजेता टीम को बधाई देते हुए मैच ट्रॉफी एवं शील्ड प्रदान की ।
विशेष अतिथि राजू रघुवंशी, नीरज साहूकार, जवाहर क़ादरी, इशरार अहमद थे ।