

दिव्यांश राज धनकर
आप सभी साथियों द्वारा कोरोना काल में जागृति दिखाई और संगठन को विस्तारित करने में अपना सारा समय लगा दिया जिसके परिणाम स्वरुप हम कई राज्यों में जहाँ किन्हीं कारण से सुप्तावस्था में थे या जहाँ काम करने को साथी तैयार थे पर उचित सहयोग और कार्य करने की आजादी नही थी, आप में से कई राज्यों के साथी राष्ट्रीय पटल पर नही थे पर उनके हौसले बुलंद थे । मुझे विशेष निर्देश और अधिकार पूज्यपाद आचार्य जी द्वारा दिये गये उनके उपयोग से आप सभी के साथ मिलकर हम सभी ने लगभग 15000 नियुक्ति की इस कोरोना काल के लॉकडाउन के समय में और आज भी निरंतर जारी हैं ।
अब समय परिवर्तित हो रहा हैं देश खुल रहा हैं अब हम सभी भी अपने काम रोजगार में व्यस्त होगें पर यें समय हमारी परीक्षा का हैं अपने दैनिक कार्य के साथ संगठन कार्य भी करना हैं । जो कार्यक्रम हमारे अधूरे थे पूर्व में उनको पूरा करना हैं ।
इसके लिये आप लोग रोज 2घन्टे पूरी लगन से (कोरोना काल वाली ) संगठन को देंगे ताकि हम इस देश में हिंदू बोर्ड स्थापित करा इतिहास बनाये । हमारे हिंदू गरीब परिवारो को सबल बनाये ।हमारे अस्मिता हैं हमारा सत्य सनातन धर्म इसका उत्थान हम सिर्फ हिंदू बनकर ही कर सकते हैं हमको यें उपजाति वाद को खत्म करना होगा तभी हम सभी आगे आ सकेगें । इसके लिये हमें निरंतर कुछ ना कुछ कार्यक्रम करने होगें । हमारे संगठन की पहचान आम लोगो में बनाने के लिये भगवा यात्राओ के आयोजन करने होगें । राम मंदिर निर्माण पर सरकार का आभार हेतु जगह जगह केन्द्रीय मंत्रियो को समारोह में उनको सम्मानित किया जाये। हर जिलें में कोई ना कोई कार्य एवं कार्यक्रम करने होगें संगठन को अंतिम छोर तक व्यापक विस्तृत करना होगा । तभी एक हो सकेगें ।अतः हमको अब सुरक्षित रहते हुए संगठन के विस्तार का कार्य करना होगा । आप सभी जो सहयोग कोरोना काल में दिया उसके लिये आपका हृदय आभार पर अब जिम्मेदारी ज्यादा हैं उसको भी हम सभी एक साथ मिलकर निभाएंगे यही आशा के साथ हम आगे बढ़ते जाएगें ।