केजरीवाल जी यह संकट का समय है, यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता का परिचय देने का समय है :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ओछी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा है कि ये वक्त संकट से मिलकर निपटने का है राजनीति करने का नहीं है
शिवराज ने कहा, ”आज प्रधानमंत्री के साथ 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हाई लेवल इंटरनल बैठक थी, जिसमें कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव लिए जाने थे और रणनीति तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा होनी थी. इस हाई लेवल इंटरनल बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओछी राजनीति करते हुए बैठक का लाइव टेलीकास्ट कर दिया और सुझाव देने के स्थान पर केंद्र सहित अन्य राज्यों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जो बेहद अनुचित है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. यह बेहद निंदनीय कृत्य है.”
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि ”केजरीवाल जी आपके इस कृत्य से आप की असंवेदनशीलता उजागर होती है,