हर हर महादेव संग कंगना की लहर


दिव्यांश राज धनकर
मुम्बई ।।महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच मुहजुबानी तकरार के बाद महाराष्ट्र सरकार का एक्शन चालू हो गया , खबरों के मुताबिक कंगना के ऑफिस अवैध बताया जा रहा,जब कंगना रनौत गुरुवार को अपने मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ का जायजा की उसके बाद उनका सफर और भी लगातार आशीर्वाद संग जारी है जिसमे अब उनका पहला ट्वीट सामने आ गया है. ट्वीट में कश्मीर के डॉक्टर अग्निशेखर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.कंगना ने बुधवार को उद्धव ठाकरे को चैलेंज करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि अब वे कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाएंगी. इसी बात को लेकर उन्हें डॉक्टर अग्निशेखर से सपोर्ट मिला है. कंगना अपने ट्वीट में लिखती हैं- हर हर महादेव.वीडियो में डॉक्टर अग्निशेखर कह रहे हैं कि वे कंगना के कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने के फैसले का स्वागत करते हैं. साथ ही कश्मीरी पंडितों की तरफ से उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कंगना का जितना हो सके साथ देंगे,वही महाराष्ट्र सरकार बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने उनके दफ्तर को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया। इसके बाद अब BMC ने पाली हिल इलाके में स्थित मनीष मल्होत्रा के ऑफिस को भी अवैध निर्माण बताते हुए नोटिस भेजा है।और तो खबरों के मुताबिक कंगना को भी दिया था 24 घंटों का वक्त,आज बॉन्बे हाईकोर्ट में होगी कंगना को ऑफिस तोड़ने पर सुनवाई
कंगना का ऑफिस तोड़ने पर हुई BMC की निंदा ऐसी हो चुकी है कंगना के ऑफिस कीमत
48 करोड़ रुपये बताई जा रही गौरतलब है कि BMC ने बुधवार को कंगना की गैर मौजूदगी में उनके ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया था। हालांकि, बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। इस मामले पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की जानी है।वहीं सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड हस्तियों और यूजर्स ने BMC की निंदा की है। इस कारण कंगना ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर हमला बोला है।उन्होंने अपने ऑफिस के अंदर की भी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं। जिसमें साफ दिख रहा है कि BMC का बुल्डोजर यहां ऐसा चला कि हर चीज तहस-नहस हो चुकी है।