कंगना का महाराष्ट्र सरकार को ताना

भारी मन से मुंबई से रवाना

दिव्यांश राज धनकर
कंगना सोमवार को मुंबई से मनाली के लिए रवाना हुई। कंगना रनौत ने कहा कि भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हूं। अभिनेत्री ने मुंबई पर अपनी पीओके टिप्पणी को सही ठहराया। कंगना रनौत मनाली से 9 सितम्बर को मुंबई आई थी और 5 दिन मुंबई में रहने के बाद सोमवार को अपने होमटाउन मनाली चली गई। कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग जारी है। कंगना रनौत मुंबई के खार वेस्ट स्थित अपने घर से मुंबई एयरपोर्ट के लिए निकली। इस दौरान कंगना के साथ वाई(Y) सिक्यॉरिटी थी, जो हाल में सरकार की तरफ से प्रदान की गई थी। अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट-‘भारी मन से मुंबई से रवाना हो रही हूं। इतने दिनों में जिस तरह से मुझे डराया-धमकाया गया, मेरे दफ्तर को तोड़ने के बाद बाद मेरे घर को भी निशाना बनाया गया, जिस तरह से मेरे इर्द-गिर्द शस्त्रबल वाली सिक्यॉरिटी तैनात की गई, मुझे कहना ही होगा कि पीओके से तुलना वाला मेरा बयान कुछ गलत नहीं ।