इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

इंदौर में तलवार लहराकर दहशत फैलाता ज़मानत पर छूटा कालीचरण , पुलिस कमिश्नरी ख़ामोश

“खुली जीप में तलवार लहराकर दहशत फैलाना अगर ग़ैरक़ानूनी आचरण हैं,तो प्रदेशसचिव ने मॉंग की हैं की कालीचरण पर एफ़आइआर दर्ज प्रशासन कराए
इन्दौर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने वाला ज़मानत पर छूटा कालीचरण महाराज इंदौर में खुली तलवार लहराकर दहशत फैला रहा हैं लेकिन पुलिस कमिश्नरी ख़ामोश हैं।
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल किया हैं की इंदौर में खुलेआम तलवार लहराकर दहशत फैलाना एंव अराजकता पैदा करने की कोशिश करना क्या पुलिस कमिश्नरी क़ानून के अंतर्गत वैधानिक कार्य हैं ?
अगर ऐसा नहीं हैं या फिर यह अपराधिक कृत्य हैं तब खुली जीप में तलवार लहराकर भय फैलाना क़ानून के उल्लंघन की श्रेणी में आता हैं तों कालीचरण के खिलाफ लोकशांति भंग करने एंव धारदार हथियार जीप में खड़े होकर हवा में लहराने के खिलाफ 25 आर्मस एक्ट में एफ़आइआर प्रशासन दर्ज कराये।
प्रदेशसचिव यादव ने मुख्यमंत्री सहित डीजीपी को शिकायत करके कालीचरण के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की मॉंग की हैं।यदि मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री क़ानून का पालन कराने में सक्षम नहीं हैं तो फिर महँगाई के खिलाफ तलवारों के साथ रैली निकालने की अनुमति सभी को प्रदान करके जंगलराज की घोषणा कर दें।
इंदौर में खुली तलवार लहराकर क़ानून को चुनौती देना यह सिद्ध करता हैं की गोडसेवादी विचारधारा ने भाजपा पर क़ब्ज़ा कर लिया हैं।मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री को अब अपने कार्यालयों में महात्मा गांधी की जगह देशद्रोही गोडसे की तस्वीर लगाकर भाजपा का मुखौटा उतार देना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: