गन्धवानी जिले के पत्रकार और स्वयंसेवी का आँचलिक पत्रकार संघ द्वारा किया गया सम्मान


प्रत्यंचा के संवाददाता मनीष आमले को भी किया गया सम्मानित
गन्धवानी- मध्यप्रदेश आँचलिक पत्रकार संघ की इकाई गन्धवानी जिला धार द्वारा कोरोना काल में सेवाएं देने वाले सामाजिक संगठनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी कोरोना योद्धाओं को म.प्र. आँचलिक पत्रकार संघ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व् सहभोज का आयोजन रखा गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत थे उन्होंने कहाँ कोरोना की महामारी हमारे राष्ट्र पर बहुत बड़ा संकट था जिसे आप जैसे लोगो एवं संगठनों की मदद से हराया गया है व् आमजन की मदद की है उन्होंने कहा जहाँ अंतिम व्यक्ति तक हम लोग नही पहुँच पाते थे वहाँ पहुँचकर सामाजिक संगठनों ने आमजन की मदद की है जो बहुत ही सराहनीय है विशेष अतिथि गन्धवानी बीएमओ पूरनसिंह बौद्ध ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहाँ इस वैश्वीक संकट में गाँव के अनेक युवाओं ने आकर लोगो की मदद की है जो एक मिसाल है सबसे पहले लॉक डाउन की घोषणा होते ही माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति के कार्यकर्ताओं ने निश्वार्थ भाव से 23 मार्च को ही एक हजार मास्क अपने हाथों से बनाकर निःशुल्क वितरण करने का कार्य किया था एवं जागरूकता के प्रति लोगो में अलख जगाने का कार्य किया है विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार सुनील करवरे ने बताया कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान ईश्वरीय पूजा के समान है वही मध्यप्रदेश आँचलिक पत्रकार संघ भोपाल के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन काबरा ने कहा जितने भी कोरोना योद्धा उपस्थित है उन्होंने देवदूत बनकर कार्य किया है हमारा पत्रकार संघ प्रदेश की प्रत्येक इकाई में इसी प्रकार सेवाभावी संस्थाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक कार्य करने के लिये लोगो को प्रेरित कर रहा है इस अवसर पर जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राकेश मोटसरा ने बताया कि हमारी समिति द्वारा समाज के सहयोग से कार्यकर्ताओ, समिति सदस्यों के आत्मबल एवं जनअभियान परिषद के मार्गदर्शन में आम लोगो में इस महामारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर सोशल डिस्टेंसिंन का पालन करवाने के साथ ही जरूरत मन्दो के घरो तक राशन वितरण के साथ ही मॉस्क वितरण किये गये साथ शासकीय कर्मचारियों एवं हॉस्पिटल में हेलमेट मॉस्क बनवाकर वितरण किये गये, इन्ही कार्यो के कारण आज हमारी संस्था के साथ ही अनेक संगठनों को सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम में जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक ने बताया कि हमारे जनअभियान परिषद के बीएससडब्लू के स्टूडेंट्स ने बैंकों एवं कियोस्क सेंटरों पर पहुँचकर अपनी सेवाएं दी है साथ ही नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में अनेक सेवा कार्य किये गये है जैसे सेनेटाइजर का उपयोग करना,बार बार हाथ धोना,सोशल डिस्टेंसिंन का पालन करना इस प्रकार के कार्य समितियों द्वारा किये गए है इस अवसर पर डॉ एच सी आर्य,म. प्र. आँचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश मुकाती मनावर,संघ के जिलाध्यक्षक राकेश कुमरावत धरमपुरी,समाजसेवी राम माली,मोहनलाल पाटीदार,उद्योगपति सुमित खण्डेलवाल,जिला महासचिव जितेश चौहान, डॉ दिलीप सतपुड़ा धार,डॉ रवि मारू धार,विधायक प्रतिनिधि स्वतंत्र जोशी, डॉ सपना अचाले,थाना प्रभारी नीरज बिरथरे सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी,पत्रकार बन्धु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राकेश मोटसरा ने किया समस्त अतिथियों का आभार जितेश चौहान ने व्यक्त किया इस अवसर पर कई पत्रकार साथी मोहन काग, नीलेश राठौर, आनंद जोशी, हरिओम मालवीय, मनीष आमले, यशवंत खराडी,सोनू गुप्ता, पंकज राठौर आदि सम्मिलित रहे.इसके पश्चात सहभोज का आयोजन हुआ,इस गरिमामय कार्यक्रम की अनेक सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया ।