प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही ने 24.55 क्विटल चावल जप्त किए

चंदन गौड़
मन्दसौर -कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सीतामऊ-मंदसौर रोड पर बासाखेड़ी फंटा पर संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बोलेरो पिकअप में जुट के बोरों 27 बोरों में भरा हुआ चावल जप्त किए गए। 24.55 क्विटल चावल एवं एक बोलेरो पिकअप जप्त कि गई जिसकी कुल किमत लगभग 3 लाख रूपये है। जांच के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, थाना प्रभारी ओपी तंतवार एवं टीम उपस्थित थी।