तृणमूल कांग्रेस में मची भगदड़ शुभेन्दु अधिकारी के बाद वेस्ट बंगाल में विधयाक जितेंद्र तिवारी और विधायक शीलभद्र दत्त ने छोड़ी तृणमूल कांग्रेस !


स्तीफा सुवेंदु अधिकारी
जितेंद्र तिवारी
शीलभद्र दत्त
.तृणमूल कांग्रेस (TMC) में नेताओं की भगदड़ ऐसे समय मची है जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल यात्रा शुरू होने को है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने के बाद अब विधायक जितेंद्र तिवारी और तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीलभद्र दत्त (Shilbhadra Dutta) ने पार्टी छोड़ दी है. जितेंद्र तिवारी का आरोप है कि पार्टी की सदस्यता इस्तीफे के तुरंत बाद पनडाबेश्वर में उनके दफ्तर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। सूत्रों से खबरें हैं कि तिवारी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

सुवेंदु अधिकारी के बारे में कहा जाता है कि वे राज्य के पश्चिमी हिस्से में 50 से अधिक सीटों पर स्थानीय नेताओं पर नियंत्रण रखते हैं. शाह की यात्रा के दौरान उनका पार्टी में शामिल होना आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगा. क्योंकि बीजेपी अगले साल होने वाले चुनाव में राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए जी जान से लगी है.