कोरोना को न्यौता देती जबलपुर मंडी

प्रत्यंचा जबलपुर/सौरभ दुबे । कृषिउपज मंडी जबलपुर में आज रात 9 बजे भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सैकड़ों की संख्या में एक साथ थोक फुटकर व्यापारियों के आने से सड़क पर चारों ओर जनसमुदाय ही नजर आने लगा। जहाँ एक ओर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की भीड़भाड़ देखते हुए लगता है कि तीसरी लहर जल्द ही आ जाएगी। मंडी गेट के सामने तैनात 3 पुलिसकर्मी जहाँ यातायात को सुधारने का प्रयास कर रहे थे वहीं भीड़ बेकाबू होती भी नजर आई। कुछ लोगों की पुलिस से झड़प भी देखने को मिली।प्रशासन को आगे संक्रमण की दर को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ कठोर निर्णय लेने चाहिए एवं मंडी अधिकारियों के साथ बैठकर सार्थक रूपरेखा तैयार करना चाहिए जिससे यातायात के नियंत्रण के साथ व्यापारियों को होने वाली असुविधा को भी नियंत्रित किया जा सके।मंडी गेट से लगा है रहवासी एरिया -: कृषिउपज मंडी गेट के पास से रहवासी मकान भी लगे हुए हैं, जहाँ बुजुर्ग और बच्चे भी निवास करते हैं, ऐसी स्थिति में मंडी के लोगों के साथ साथ आसपास के लोगों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है, जिसे जल्द से जल्द नियंत्रण कर स्थिति को काबू में किया जाना चाहिए।

रात्रि 11 बजे का दृश्य एक साइड की पूरी रोड जाम