लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल शा.बा.उ.मा.वि. क्र. 2, मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

चंदन गौड़
मन्दसौर | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में को लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल शा.बा.उ.मा.वि. क्र. 2, मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
उपरोक्त शिविर का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरान्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश, मोहम्मद रईस खान द्वारा अपने संबोधन में विद्यार्थियों को विधि का आशय स्पष्ट करते हुए बताया कि विधि एक व्यापक विषय है और इसे किसी परिभाषा की परिधि में नहीं बांधा जा सकता है। खान द्वारा विद्यार्थियों को विधि क्षेत्र में केरियर बनाने हेतु प्रेरित करते हुए विधि के प्रति सदैव जागरूक रहने हेतु अपील की एवं विद्यार्थीगण द्वारा पूछे गये विधिक जिज्ञाषाओं को शांत किया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थीगण को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, विधिक सहायता व सलाह योजना, विधिक सहायता ऐप एवं लोकोपयोगी लोक अदालत संबंधी प्रावधानो पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश जोशी द्वारा आगामी दिनांक 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के संबंध में मातृभाषा हिन्दी का महत्व वर्णित करते हुए विद्यार्थीगण को निरन्तर अध्ययनरत् हेतु अपील की।
विद्यालय प्राचार्य देवड़ा द्वारा विद्यालय में इस प्रकार के विधिक साक्षरता शिविर निरन्तर रूप से आयोजित कर, विद्यार्थीगण को विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों से अवगत कराने हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह पुरावत द्वारा किया जाकर, आभार श्रीमती अर्चना दवे द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अवधेश कुमार दीक्षित, होतम सिंह गुर्जर, विद्यालय का स्टाॅफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।