17 अपारधों में लिप्त विष्णु चोंच को किया था जिलाबदर दोबारा इंदौर पहुंच गया

17 अपारधों में लिप्त विष्णु चोंच को किया था जिलाबदर दोबारा इंदौर पहुंच गया ,
शराब बेचने से लेकर चाकूबाजी के है अपराध दर्ज आज दोबारा क्राइम ब्रांच ने पकड़ कर थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया
बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुख्यात अपारधी मोनू उर्फ़ विष्णु चोंच को पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र ने 6 महीने के लिए जिला बदर किया था । आरोपी क्षेत्र में गुंडागर्दी कर लोगो में भय का माहौल बना रहा था।
इंदौर की शांति व्यवस्था को देखते हुए बाणगंगा थाना क्षेत्र के अपराधी विष्णु चोंच को सीपी ने पिछले महीने जिलाबदर कर दिया था । आरोपी 6 महीने के लिए जिले की सीमा से बाहर रहेगा यह नियम है । जानकारी के मुताबिक आरोपी चोंच पर 17 अपराध दर्ज है। साल 2009 से दर्ज अपराध के बावजूद आरोपी लगातार अपराध कर रहा था जिसमें अवैध शराब बेचना,चोरी,मारपीट,चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराध शामिल है। आरोपी को पिछले महीने जिला बदर कर दिया गया था इसके बावजूद आरोपी इंदौर पहुंच गया सूत्रों के मुताबिक जिसे आज इंदौर क्राइम ब्रांच टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने पकड़ कर थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया।
