प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश
विजयादशमी पर सामूहिक शस्त्र पूजन का आयोजन करेंगे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल

भोपाल।
अमित सेन।
विजयादशमी पर्व पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल नरेला विधानसभा द्वारा सामुहिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पुराने शहर स्थित विजयभूमि छोला दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में खासी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र पूजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी राजा भैया सेन ने बताया कि विजयादशमी पर होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के सचिव प्रदीप गौर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। नरेला विधानसभा के प्रभारी राजा भैया सेन के अनुसार शस्त्र पूजन का कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अंतर्गत पूरी शालीनता से किया जाएगा।