अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने वालों पर गिरी गाज, सार्वजनिक जगहों पर पीने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के निर्देश

भारत भूषण, अमित सेन की रिपोर्ट
बैरसिया में 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त रवैये के बाद से ही जिला प्रशासन का रुख अपराधियों पर और अधिक सख्त हो गया है। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग भी लगातार कार्यवाहियों को अंजाम देकर असामाजिक तत्वों की रीढ़ तोड़ने में जुटे हुए हैं। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के स्पष्ट और कड़क फरमान के बाद एक तरफ आबकारी विभाग के अधिकारी लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं, वहीं लगातार चल रही कार्यवाही से अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने वालों के हाथ पांव फूल रहे हैं। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन तथा नियंत्रक एच.एस. गोयल के नेतृत्व मे 2 टीमें तैयार की गई हैं, जो कई ढाबों तथा संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश देकर कार्यवाही कर रहीं है। नियंत्रक गोयल के अनुसार ग़ैरकानूनी तरीकों से शराब बेचने, पिलाने और बनाने वाले अपराधियों के साथ ही, सार्वजनिक जगहों रोडो, पार्क आदि में खुलेआम शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। अवैध बिक्री पर भी पाबंदी लगाने के लिए कंट्रोलर नए नए प्रयास कर रहें है। कल रायसेन रोड स्थित हाइजेक, स्वास्तिक, महफ़िल ढाबा जीसी ट्रीट सहित कई स्थानों पर आबकारी टीम द्वारा दबिश देकर बिना अनुमति शराब बेचने वाले और पिलाने वालों पर छापामार कार्यवाही कर 13 प्रकरण दर्ज किये। बैरसिया क्षेत्र के जमुसर कला, हिरणखेड़ी रोड, दशहरा मैदान में कार्यवाही कर 3 प्रकरण दर्ज किये जिनमे 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर कार्यवाही की गई। आबकारी कंट्रोलर एच एस गोयल ने बताया की विभाग द्वारा ऐसी कार्यवाहीयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी !